जो दुनिया नही देखी है हमे उसको दिखाना है । इतिहास के पन्ने मे एक पन्ना बढ़ाना है । अपने ही ख्वाबो से नया ख्वाब बनाना है । एक छोटी सी हवाओ से तूफान बनाना है । अपनी ही सोच से दुनिया मे एक राह बनाना है । अपनी इन राहो पर दुनिया को चलाना है । जो दुनिया नही देखी है हमे उसको दिखाना है । इतिहास के पन्ने मे एक पन्ना बढ़ाना है । अपने ही इन हाथो से बदलाव का नाम बदलना है । बदलाव कही से आता नही , नई सोच का नाम ही बदलना है । हमे अपने ख्वाबो को तारो से सजाना है । ये तारे कही से आते नही नयी सोच का नाम ही तारा है । जो दुनिया नही देखी है वो चाँद ही हमको दिखाना है । जो सूरज नही देखी है वो सूरज ही हमको दिखाना है । नयी सोच का नाम ही बदलना है बदलाव ही हमको लाना है । जो दुनिया नही देखी है हमें उसको दिखाना है । इतिहास के पन्ने मे एक पन्ना बढ़ाना है । जो दुनिया नही देखी है हम...