भारत में आंदोलन और तोड़ फोड़ पर बेबाक राय by Freelance writer Akhil Marden
Freelance Writer Akhil Marden -- एक निवेदन है हमारा अध्यापकों से की जो अपने छात्रों को उनका उद्देश्य बताएं कि एक छात्र का क्या उद्देश्य होना चाहिए एक छात्र का उद्देश्य पढ़ाई करना होना चाहिए कुछ अच्छे मुकाम हासिल करना होना चाहिए लेकिन आज के छात्र कहां भटके हुए हैं आप देख ही रहे हैं। एक राजनीतिक पार्टी का उद्देश्य क्या होता है कभी आपने सोचा बस इतना की किसी भी तरह से चर्चा में बने रहना और वो चर्चा में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास करना जिसके लिए वे हमारे छात्रों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर जाते हैं इन छात्रों को उनकी उद्देश्य से भटका दिया जाता है राजनीति को राजनीति तक ही रखना चाहिए आपको पता है कभी कांग्रेश कभी सपा कभी बसपा कभी भाजपा भारत बंद का आंदोलन करते हैं इन सब का सबसे ज्यादा नुकसान या सबसे ज्यादा प्रभाव छात्र और आम जनता पर पड़ता है कभी इनका एग्जाम पोस्टपोन कर दिया जाता है कभी कैंसिल कर दिया जाता है, कभी सड़क जाम कभी ट्रेन, कभी बस जला दिया जाता है कभी आपने सोचा है उन छात्रों के बारे में उन आम लोगों के बारे...