हम भारतीयों की सोच , Thinking of Indian people's By Akhil Marden
भारत में जब कोई युवा किसी प्रतियोगी परीक्षा को पास करता है तब उसकी सफलता की कहानी बताते समय यह बताया जाता है कि, इसके पिताजी रिक्शा चलाते थे या होटल में प्लेट साफ करते थे..... . और देखिए आज उनका बेटा आईएएस/डॉक्टर/CA/Dr.बन गया है पहली चीज, IAS PCS भी एक वही पद है, गुलामी का...... .. नेताओ की, और CA मतलब संसार का सबसे ब्रीलयन्ट दिमाग, काले पैसे को कैसे सफेद किया जाए... इसी में लगा रहता है. . इस पूरे विवरण में जो विचार है. वह यह है की रिक्शा चलाना या होटल में प्लेट साफ करना नीचा और छोटा काम है, और आईएएस , PCS, CA, Dr. ऊंचा होता है............ ..... असल में भारत में कामों को लेकर व्यक्ति की इज्जत और बेइज्जती निर्धारित होती है, और इसके पीछे है अंग्रेजी मानसिकता !!! प्लेट धोने वाले और रिक्शा चलाने वाले की इज्जत नहीं होगी......... आईएएस की इज्जत होगी !!! इसलिए भारत में शरीर से काम श्रम करना हमेशा नीच कर्म और प्रशासन शासन धनवान बनना उच्च कार्य माना गया है !!! 4. . भारत में बहुत सारे बच्चे इसलिए भी आत्महत्या करते हैं, क्योंकि हमने उन्हें सिखाया है कि यदि तुम डॉक्टर, CA, इंजीनियर आईएएस आईप...