Posts

Showing posts from June, 2022

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के क्या फायदे है ? Benefits of Filling ITR

  इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के क्या फायदे है ?  अगर आप अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहते है, तो इसे जरूर फाइल करे, क्योकि इसके काफी फायदे होते है। किसी भी पर्सन को इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल करने के काफी फायदे होते है। जैसे – जब भी आपको बैंक से लोन लेना हो तो बैंक आपसे पिछले 3 वर्ष की इनकम टैक्स रिटर्न मांगता है, यदि आप अपनी रिटर्न फाइल नहीं करते है तो  बैंक  आपको लोन नहीं देगा। यानि कि इनकम टैक्स रिटर्न बैंक से लोन लेने के लिए बहुत ही जरुरी Document है, विदेश जाने के लिए आपको पहले वीजा लेना पड़ता है और बिना आपकी इनकम टैक्स रिटर्न देखे आपको वीजा नहीं दिया जायेगा।  यानि कि वीजा प्रोसेसिंग के लिये भी इनकम टैक्स रिटर्न अनिवार्य है, यदि आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अपनी इनकम प्रूफ करनी हो तो इनकम टैक्स रिटर्न आपकी Income के प्रूफ का इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है, अगर आपकी  Income Taxable  नहीं है, लेकिन आपका Tटीडीएस काट लिया गया है तो रिफंड क्लेम करने के लिये भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कारण अनिवार्य है ,क्योकि इसके बिना आप रिफंड क्लेम नहीं कर पायेंगे, आप कोई बिज़नेस करते है और आपको कोई न

इनकम टैक्स रिटर्न किन के लिए फाइल करना जरुरी है ? Who is Required to File ITR ??

  इनकम टैक्स रिटर्न किन के लिए फाइल करना जरुरी है ? कंपनी के लिए ( चाहे प्रॉफिट हो या Loss, रिटर्न फाइल करना अनिवार्य है ) फर्म के लिए (LLP और साझेदारी फर्म ) ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के लिए जिसकी इनकम Basic Exemption Limit से ज्यादा हो जाती है । यानी सालाना (Income) आय 2.5 लाख से ज्यादा है  आसान भाषा में आप महीने भर में 20833 या 21000/ से ज्यादा कमा रहे है तो आपको ITR भरना होता है As per Income tax Act 1961  , ( आपकी उम्र 60 से कम है  )  व्यक्ति ( भारत में निवासी ) जिसकी भारत के बाहर कोई असेट्स (किसी उपक्रम मे Financial Interest को शामिल करते हुए ) है या जिसे भारत के बाहर किसी खाते में Signature करने का अधिकार है । अगर किसी व्यक्ति का एक फाइनेंसियल ईयर में बिजली का बिल एक लाख से अधिक आता है ( बजट 2019  ) अपने लिए या किसी और के लिए फॉरेन टूर पर 2 लाख से अधिक खर्च करते है (budget 2019 ) बैंक या co -operative society में खुलवाए करंट अकॉउंट में 1 करोड़ से ज्यादा राशि जमा होने पर (बजट 2019 ) एक इंडिविजुअल या HUF या AOP या BOI या आर्टिफीसियल पर्सन जिसकी कैपिटल गेन से इनकम है और बिना किसी डिडक्शन