इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के क्या फायदे है ? Benefits of Filling ITR

 

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के क्या फायदे है ? 

अगर आप अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहते है, तो इसे जरूर फाइल करे, क्योकि इसके काफी फायदे होते है। किसी भी पर्सन को इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल करने के काफी फायदे होते है।

जैसे –

  1. जब भी आपको बैंक से लोन लेना हो तो बैंक आपसे पिछले 3 वर्ष की इनकम टैक्स रिटर्न मांगता है, यदि आप अपनी रिटर्न फाइल नहीं करते है तो बैंक आपको लोन नहीं देगा। यानि कि इनकम टैक्स रिटर्न बैंक से लोन लेने के लिए बहुत ही जरुरी Document है,
  2. विदेश जाने के लिए आपको पहले वीजा लेना पड़ता है और बिना आपकी इनकम टैक्स रिटर्न देखे आपको वीजा नहीं दिया जायेगा।  यानि कि वीजा प्रोसेसिंग के लिये भी इनकम टैक्स रिटर्न अनिवार्य है,
  3. यदि आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अपनी इनकम प्रूफ करनी हो तो इनकम टैक्स रिटर्न आपकी Income के प्रूफ का इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है,
  4. अगर आपकी Income Taxable नहीं है, लेकिन आपका Tटीडीएस काट लिया गया है तो रिफंड क्लेम करने के लिये भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कारण अनिवार्य है ,क्योकि इसके बिना आप रिफंड क्लेम नहीं कर पायेंगे,
  5. आप कोई बिज़नेस करते है और आपको कोई नुकसान होता है तो इनकम टैक्स का बेनिफिट लेने के लिए आपको रिटर्न फाइल करनी जरुरी है, क्योकि बिना इसे फाइल करे आप अपने  Losses को Carry Forward नहीं कर पाएंगे,
  6. Government Tender के लिए अप्लाई करने के लिए,
  7. देश के विकास मे सहयोग देने के लिये एक समझदार नागरिक बने और अपना ITR भरे।। 


  •  
  • संपर्क करे -  Akhil Marden  
  • 8285821860 & Akhilmarden@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

Success Mantra for Any Exam. .!! Guaranteed success Formula for passing exam

एक नई सोच की प्यासी दुनिया, नाम के तेरे प्यासी है Ek Nayi soch ki pyasi Duniya poem Written By Akhil Marden