इनकम टैक्स रिटर्न किन के लिए फाइल करना जरुरी है ? Who is Required to File ITR ??

 

इनकम टैक्स रिटर्न किन के लिए फाइल करना जरुरी है ?

  1. कंपनी के लिए ( चाहे प्रॉफिट हो या Loss, रिटर्न फाइल करना अनिवार्य है )
  2. फर्म के लिए (LLP और साझेदारी फर्म )
  3. ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के लिए जिसकी इनकम Basic Exemption Limit से ज्यादा हो जाती है । यानी सालाना (Income) आय 2.5 लाख से ज्यादा है  आसान भाषा में आप महीने भर में 20833 या 21000/ से ज्यादा कमा रहे है तो आपको ITR भरना होता है As per Income tax Act 1961  , ( आपकी उम्र 60 से कम है  ) 
  4. व्यक्ति ( भारत में निवासी ) जिसकी भारत के बाहर कोई असेट्स (किसी उपक्रम मे Financial Interest को शामिल करते हुए ) है या जिसे भारत के बाहर किसी खाते में Signature करने का अधिकार है ।
  5. अगर किसी व्यक्ति का एक फाइनेंसियल ईयर में बिजली का बिल एक लाख से अधिक आता है (बजट 2019 )
  6. अपने लिए या किसी और के लिए फॉरेन टूर पर 2 लाख से अधिक खर्च करते है (budget 2019 )
  7. बैंक या co -operative society में खुलवाए करंट अकॉउंट में 1 करोड़ से ज्यादा राशि जमा होने पर (बजट 2019 )
  8. एक इंडिविजुअल या HUF या AOP या BOI या आर्टिफीसियल पर्सन जिसकी कैपिटल गेन से इनकम है और बिना किसी डिडक्शन को घटाये या sections 54,54B,54D,54EC,54F,54G,54GA,54GB की exemption को क्लेम किये टोटल इनकम basic exemption limit से अधिक है।
  9. जिन लोगो को Income Tax Return फाइल करना जरुरी है, उन्हें अपनी Income या Loss की Return Due Date को या उससे पहले जरूर फाइल करनी चाहिये ताकि वो ITR  की पेनाल्टी से बचे।। 

    संपर्क करे : Akhil Marden 

    8285821860 & Akhilmarden@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

Success Mantra for Any Exam. .!! Guaranteed success Formula for passing exam

26 जनवरी को हम सभी गणतंत्र दिवस क्यों मनाते है और गणतंत्र दिवस पर भाषण कैसे दे।।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के क्या फायदे है ? Benefits of Filling ITR