Posts

Showing posts from 2020

#best_quote , #Suvichar , #सुविचार

  सभी समस्या का हल मिल सकता है बस आप शांति से उसका हल ढूंढे तो। “ भरोसा रखना खुद पर यहां तक आए हो तो आगे भी जाओगे। “   भरोसा रखना खुद पर यहां तक आए हो तो आगे भी जाओगे। “  

जो दुनिया नही देखी , #bestpoem ,#peom jo duniya nhi dekhi ।। Akhilmarden ।। #AkhilMarden

 जो दुनिया नही देखी है हमे उसको दिखाना है  ।  इतिहास के पन्ने मे एक पन्ना बढ़ाना है  ।  अपने ही ख्वाबो से नया ख्वाब बनाना है  ।  एक छोटी सी हवाओ से तूफान बनाना है  ।   अपनी ही सोच से  दुनिया मे एक राह बनाना है  ।  अपनी इन राहो पर दुनिया को चलाना है  ।  जो दुनिया नही देखी है हमे उसको दिखाना है  ।  इतिहास के पन्ने मे एक पन्ना बढ़ाना है  ।  अपने ही इन हाथो से बदलाव का नाम बदलना है  ।  बदलाव कही से आता नही , नई सोच का नाम ही बदलना है  ।  हमे अपने ख्वाबो को तारो से सजाना है  ।  ये तारे कही से आते नही नयी सोच का नाम ही तारा है  ।  जो दुनिया नही देखी है वो चाँद ही हमको  दिखाना है  ।  जो सूरज नही देखी है वो सूरज ही हमको दिखाना है  ।  नयी सोच का नाम ही बदलना है बदलाव ही हमको लाना है  ।  जो दुनिया नही देखी है  हमें उसको दिखाना है ।   इतिहास के पन्ने मे एक पन्ना बढ़ाना है  ।  जो दुनिया नही देखी है  हमें उसको दिखाना है  ।। 

AKHIL MARDEN #AKHILMARDEN PIC , IMAGE OF AKHIL MARDEN

Image
 

निश्चित सफलता के हैं चार मंत्र इनका पालन कीजिए, एक साल में जिंदगी की दिशा बदल जाएगी

Anand Kumar Sir की सुपर 30 में गांव-देहात से आये ऐसे बच्चे जिनकी प्रारंभिक शिक्षा भी अच्छे तरीके से नहीं हुई है, वे लगभग सभी आईआईटी जैसे कॉम्पिटिशन में क्वालीफाई कर जाते हैं । उन्हें आप कैसे मोटीवेट करते हैं कि शहर के बड़े-बड़े कोचिंग-सेंटर से तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के मुकाबले ज्यादा खरे उतरते हैं ? आखिर सफलता का मंत्र क्या है ? मुझसे पूछे जाने वाले ये सब बड़े सामान्य प्रश्न हैं। आज मैं आपलोगों से अपने अनुभव पर आधारित उन चार सफलता के मन्त्रों के बारे में बात-चीत करने जा रहा हूं जो मैं अपने विद्यार्थियों को सिखाता हूं। पहला मंत्र है प्रबल प्यास : चाहे आप सीए ,यूपीएससी, आईआईटी, मेडिकल की तैयारी करते हों या फिर लेखक, पत्रकार, कलाकार, स्पोर्ट्स पर्सन बनना चाहते हैं, आपके मन में प्रबल प्यास का होना नितांत आवश्यक है। पूरे दिन, सुबह उठने से लेकर रात सोने तक लगातार आपके दिमाग में वही बातें चलती रहनी चाहिये जो आपके लक्ष्य से सम्बंधित हों। उदाहरण के लिए अगर आप आईआईटी प्रवेश-परीक्षा की तैयारी करते हैं तब दिन भर आपके दिमाग में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमैटिक्स के फॉर्मूले ही चलते रहने च

आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय गीत ( National Anthem of Aam aadmi party) By Akhil Marden

                  ।। आम आदमी पार्टी ।। जहां सुख सुविधाओं का भंडार है  , वहाँ आम आदमी पार्टी की सरकार है ।  जहां बिजली, पानी ,दवा  फ्री, वहाँ अरविंद केजरीवाल की सरकार है।  जहां भ्रष्टाचार का नाम नहीं, वहाँ आप की सरकार है। जहां सुख सुविधाओं का भंडार है  , वहाँ आम आदमी पार्टी की सरकार है ।  जहां फिर से चुना दिल्ली वासीयों ने , आप की सरकार है।  जहां हर आदमी का बेटा मुख्यमंत्री हो, वहाँ आम आदमी पार्टी की सरकार है जहां सुख सुविधाओं का भंडार है  , वह आम आदमी पार्टी की सरकार है । Dedicated to Honourable Chief Minister Arvind Kejriwal Sir and His Party ये तो बस  Trailer है मेरे दोस्त , पुरी पिक्चर के लिये तो Premium Service's लेनी पडेगी मेरे दोस्त।।

देखो Valentine Day हमारी नजरो से -- भारत माँ के वीर सपूतों को सत् सत् नमन 🙏

 भारत माँ के वीर सपूतों को सत् सत् नमन 🙏 Thanks for Visiting our Blog's :🙏 साहिब नजरों का ही तो खेल है आओ इस खेल को समझते है एक शायराना नजरिये से  _-_-_- 😊☺ इस Valentine day पर बस एक ही दुआ हो  , अगर बेपनाह मोहब्बत हो तो सिर्फ माँ से हो  ।। एक ऐसी नजर जो उठती थी  सिर्फ मेरे लिए ,   अगर उसकी सुबह होती है तो सिर्फ मेरे लिए  । वो God की पूजा करती है तो सिर्फ मेरे लिए, मै ही उसका God हूं और वो मेरी मां है सिर्फ मेरे लिए  ।। Akhil Marden की कलम ✒ से 

Budget 2020 Live_ Akhil Marden Presents

Budget 2020 Live By Finance Minister Click on Below Link 👇👇 Budget 2020 Live_ Akhil Marden Presents Budget 2020 By Finance Minister  ___  in Hindi on Below Link 👇👇 Budget 2020 Live in Hindi _ Akhil Marden Presents

सरस्वती पूजन की बहुत बहुत बधाइयाँ 🙏🙏 Happy Basant panchami

किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो । कॉपिया आपके पास हो, पढाई दिन रात हो ।। ज़िंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो । Akhil Marden की दुआयें भी आपके साथ हो ।। 🙏हैप्पी बसंत पंचमी 😊🙏   🙏🙏सरस्वती पूजन की  बहुत बहुत बधाइयाँ 🙏🙏 🙏🙏माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे 🙏🙏

Place of supply under GST

Thanks for Visiting our Blog's :🙏 For Any business issues just call us or go to below link 👇👇 https://akhilmarden.wixsite.com/akhil Concept of Place of supply : It is very important to understand the term place of supply for determining the right tax to be charged on the invoice.    Here is an  example: Location of Service Receiver Place of supply Nature of Supply GST Applicable Maharashtra Maharashtra Intra-state CGST + SGST Maharashtra Kerala Inter-state IGST A. Place of Supply of Goods Usually, in case of goods, the place of supply is where the goods are delivered. So,  the place of supply of goods is the place where the ownership of goods changes. What if there is no movement of goods.  In this case, the place of supply is the location of goods at the time of delivery to the recipient. For example: In case of sales in a supermarket, the place of supply is the supermarket itself. Place of supply in cases where  goods that are assembled an

Time of Supply under GST

Thanks for Visiting our Blog's :🙏 Concept of Time of Supply Under GST :  Time of supply means the point in time when goods/services are considered supplied’. When the seller knows the ‘time’, it helps him identify due date for payment of taxes. CGST/SGST or IGST must be paid at the time of supply. Goods and services have a separate basis to identify their time of supply. Let’s understand them in detail. For Any Business Related issues  Just search Akhil Marden or click on below Link  👇👇👇 https://akhilmarden.wixsite.com/akhil A. Time of Supply of Goods Time of supply of goods  is earliest of: 1. Date of issue of invoice 2. Last date on which invoice should have been issued 3. Date of receipt of advance/ payment*. For example: Mr. X sold goods to Mr. Y worth Rs 1,00,000. The invoice was issued on 15th January. The payment was received on 31st January. The goods were supplied on 20th January. *Note:  GST is not applicable to advances under GST. GS

26 जनवरी को हम सभी गणतंत्र दिवस क्यों मनाते है और गणतंत्र दिवस पर भाषण कैसे दे।।

Image
🙏 Akhil Marden और उनकी टीम की तरफ से  आपको और आपके पूरे परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।              Jai❤hind🇮🇳🇮🇳 प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को हम सभी गणतंत्र दिवस मनाते है। इस वर्ष 26 जनवरी 2020 को भारत का 71वां गणतंत्र दिवस (71th Republic Day) मनाया जायेगा। आज ही के दिन हमारे देश में हमारा खुद का संविधान लागू किया था और 26 जनवरी 1950 के दिन भारत प्रजातान्त्रिक गणतंत्र देश बना था। हम सभी के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व का ही नहीं बल्कि गौरव और सम्मान का दिन भी है। साथ ही उन सभी महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानीयों के त्याग और बलिदान को याद करने का दिन भी है। यह दिन प्रत्येक भारतीय का अभिमान है, आज के दिन हर विद्यालय तथा विश्विद्यालयों में भाषण भी दिया जाता है, तो दोस्तों अगर आप एक विद्यार्थी हैं या अध्यापक हैं तो आप के लिये यहाँ पर आपके सम्बोधन के लिये एक बेहतरीन भाषण  Republic Day Speech in Hindi  में उपलब्ध कराया गया है। इसे आप अपने विद्यालय या कॉलेज आदि में अपने भाषण के लिये उपयोग में ले सकते हैं। 26 जनवरी को सभी स्कूल कॉलेजों में लोग गणतंत्र दि

Corona Virus Symptoms & Treatment: जानें क्या है कोरोना वायरस के लक्षण और इसका इलाज

चीन में फैले घातक कोरोना वायरस ने अब तक 40 लोगों की जान ले ली है और करीब 1200 से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं। कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है, हालांकि अभी अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा नहीं की है। यहां जानें कोरोना वायरस क्या है , कैसे फैलता है और इसके संक्रमण के क्या लक्षण हैं-  क्या है कोरोना वायरस कोरोना असल में वायरसों का एक बड़ा समूह है जो जानवरों में आम है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) के अनुसार, कोरोना वायरस जानवरों से मनुष्यों तक पहुंच जाता है। नया चीनी कोरोनो वायरस, सार्स वायरस की तरह है। इसके संक्रमण से बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं हो जाती हैं। यह न्यूमोनिया का कारण भी बन सकता है। इसकी स्थिति मिडल ईस्ट रेस्पाइरेट्री सिंड्रोम (एमईआरएस) और सेवल एक्युट रेस्पाइरेट्री सिंड्रोम (सार्स) से काफी मिलती जुलती है। हांगकांग विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वायरोलॉजिस्ट लियो पून, जिन्होंने पहले इस व

जिंदगी की सच्ची कमाई ( Real Earnings of Life) by Akhil Marden

व्यापार की इस दुनिया में उन लोगो  से प्यार जरूर  बनाये रखे जो आपको एक इंसान की  तौर पर प्यार करते हैं  क्योंकि वो आपके लिये किसी भी हद तक जा सकते है... और याद रखना यही लोग है आपकी जिंदगी की   सच्ची कमाई  ©® Akhil Marden

एक नई सोच की प्यासी दुनिया, नाम के तेरे प्यासी है Ek Nayi soch ki pyasi Duniya poem Written By Akhil Marden

Written By Akhil Marden @©® एक नई सोच की प्यासी दुनिया, नाम के तेरे प्यासी है।।  उठकर दुनिया की प्यास  बुझा दे, पन्ना  जब तक खाली  है।। हे राही तू बहने न दे ,तेरी पानी की दुनिया प्यासी है।।  उस सपनो से दुनियां की प्यास बुझा, जिस सपने की दुनिया प्यासी है।। अपने तू  प्रकाश से दीप जला, जिस दीप की दुनिया  प्यासी है। एक नई सोच की प्यासी दुनिया, नाम के तेरे प्यासी है।। अपने जज्बात से दीप जला, दुनिया के अन्धेरे को खुद तू मिटा  ।। अपनी इक सोच की राह बना, तेरे राह की दुनिया प्यासी है।। अपने पानी से प्यास बुझा ,तेरे पानी की दुनिया प्यासी है।। तेरे नाम की दुनिया प्यासी है, तेरे काम की दुनिया प्यासी है।। एक नई सोच की प्यासी दुनिया ,नाम के तेरे प्यासी है।।  Copyright By Akhil Marden 

Akhil Marden, Marden

Image
Image
Image
Image
Akhil Marden

How P/E Ratio work in Share Market

The goal of any smart investor should be to get the best possible deal when purchasing stock. The better the deal, the higher the potential for profit. In this regard, both  company's P/E ratio and stock price can offer great insight into whether the time is right to buy a given stock. Stock price -   Stock price is simply the amount of money it will cost to purchase a share of a company or fund. Stock prices can fluctuate based on a number of factors. If a company releases a glowing earnings report, then investors will likely feel more optimistic about its potential profitability. Demand for the stock will climb, and so will its price. On the other hand, if a company reports negative earnings or is the subject of bad press, its stock price can quickly fall.  For More info about investing just click on below Link 👇👇👇 https://akhilmarden.wixsite.com/akhil P/E ratio  The P/E ratio measures the relationship between a company's stock price and its earnings per s