TOP 5 डेस्टीनेशन ,न्यू ईयर पर घूमने का प्लान है तो दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी पर हैं
5. मोरनी हिल्स दिल्ली से पांच घंटे की ड्राइव करके मोरनी हिल्स तक पहुंचा जा सकता है। अपने नाम के मुताबिक ही ये जगह भी उतनी ही खूबसूरत है। हरियाणा के पंचकूला में स्थित इन वादियों में आप सभी तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं। यहां आप ऐतिहासिक फोर्ट तो देख ही सकते है साथ ही तरह-तरह के पक्षियों से भी मिल सकते हैं। 4. मैकलोएडगंज: हिमाचल में मौजूद मैकलोएडगंज भी आपके लिए एक अच्छा और सस्ता टूरिस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. मैकलोएडगंज अपनी खूबसूरत वादियों, मॉनेस्ट्रीज और नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है। यहां के कई होटलों में एक रात का किराया महज 300 रुपए है। यहां घूमने के लिए भाग्शू फॉल्स, शिवा कैफे, त्रिउंड ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग सिर्फ 500 रुपए में उपलब्ध है। 3. शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और देश में पर्यटकों का सबसे पसंदीदा स्थान शिमला की दिल्ली से दूरी 342.8 किमी है। इस लिए आप आसानी से दिल्ली से शिमला 8 घंटे में पहुंच सकते हैं। सर्दियों के मौसम में यहां स्नोफॉल का भी मजा ले सकते हैं। यहां घूमने के लिए इन जगहों जाखू पहाड़ी, कुफरी, ...

Comments
Post a Comment