Posts

Showing posts from 2022

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के क्या फायदे है ? Benefits of Filling ITR

  इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के क्या फायदे है ?  अगर आप अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहते है, तो इसे जरूर फाइल करे, क्योकि इसके काफी फायदे होते है। किसी भी पर्सन को इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल करने के काफी फायदे होते है। जैसे – जब भी आपको बैंक से लोन लेना हो तो बैंक आपसे पिछले 3 वर्ष की इनकम टैक्स रिटर्न मांगता है, यदि आप अपनी रिटर्न फाइल नहीं करते है तो  बैंक  आपको लोन नहीं देगा। यानि कि इनकम टैक्स रिटर्न बैंक से लोन लेने के लिए बहुत ही जरुरी Document है, विदेश जाने के लिए आपको पहले वीजा लेना पड़ता है और बिना आपकी इनकम टैक्स रिटर्न देखे आपको वीजा नहीं दिया जायेगा।  यानि कि वीजा प्रोसेसिंग के लिये भी इनकम टैक्स रिटर्न अनिवार्य है, यदि आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अपनी इनकम प्रूफ करनी हो तो इनकम टैक्स रिटर्न आपकी Income के प्रूफ का इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है, अगर आपकी  Income Taxable  नहीं है, लेकिन आपका Tटीडीएस काट लिया गया है तो रिफंड क्लेम करने के लिये भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कारण अनिवार्य है ,क्योकि इसके बिना आप रिफंड क्लेम नहीं कर पायेंगे, आप कोई बिज़नेस करते है और आपको कोई न

इनकम टैक्स रिटर्न किन के लिए फाइल करना जरुरी है ? Who is Required to File ITR ??

  इनकम टैक्स रिटर्न किन के लिए फाइल करना जरुरी है ? कंपनी के लिए ( चाहे प्रॉफिट हो या Loss, रिटर्न फाइल करना अनिवार्य है ) फर्म के लिए (LLP और साझेदारी फर्म ) ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के लिए जिसकी इनकम Basic Exemption Limit से ज्यादा हो जाती है । यानी सालाना (Income) आय 2.5 लाख से ज्यादा है  आसान भाषा में आप महीने भर में 20833 या 21000/ से ज्यादा कमा रहे है तो आपको ITR भरना होता है As per Income tax Act 1961  , ( आपकी उम्र 60 से कम है  )  व्यक्ति ( भारत में निवासी ) जिसकी भारत के बाहर कोई असेट्स (किसी उपक्रम मे Financial Interest को शामिल करते हुए ) है या जिसे भारत के बाहर किसी खाते में Signature करने का अधिकार है । अगर किसी व्यक्ति का एक फाइनेंसियल ईयर में बिजली का बिल एक लाख से अधिक आता है ( बजट 2019  ) अपने लिए या किसी और के लिए फॉरेन टूर पर 2 लाख से अधिक खर्च करते है (budget 2019 ) बैंक या co -operative society में खुलवाए करंट अकॉउंट में 1 करोड़ से ज्यादा राशि जमा होने पर (बजट 2019 ) एक इंडिविजुअल या HUF या AOP या BOI या आर्टिफीसियल पर्सन जिसकी कैपिटल गेन से इनकम है और बिना किसी डिडक्शन

31 मार्च से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना हो सकते हैं परेशान

  इस साल का   फाइनेंशियल ईयर 31 मार्च 2022 को खत्म हो जाएगा. अगर फाइनेंस से जुड़े काम आपने अब तक पूरे नहीं किए हैं तो 31 मार्च 2022 तक पूरा कर लें वरना 1 अप्रैल से यानी नए फाइनेंशियल ईयर से परेशानी हो सकती है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिन्हे आपको 31 मार्च 2022 से पहले निपटा लेना है. Aadhar-Pan Link   आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है. अगर आपने अभी तक अपने आधार और पैन कार्ड को लिंक नही करवाया है तो जल्दी लिंक करवा लें. लिंक नहीं होने पर आपका पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो जायेगा और आप कोई भी वित्तीय कार्य  (Financial Work)  से जुड़ा हुआ काम नहीं कर पाएंगे.   Income Tax Return   अगर आपने अभी तक निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न  (ITR)  नही भरा है तो 31 मार्च 2022 तक इसे भर दें. साथ ही इस तारीख तक रिवाइज ITR भी दाखिल कर सकते हैं.   Bank Account KYC   अगर आपका बैंक अकाउंट है और आपने अभी तक बैंक अकाउंट का केवाईसी  (KYC)  नही करवाया है तो इस साल का आखिरी वित्त वर्ष खत्म होने से पहले ये काम कर लें. बता दें कि पहले ये तारीख 31 मार्च 202

जब मेरी मृत्यु होगी ।। कल किसने देखा ।। #AkhilMarden #Top story

Image
  लोग  सही कहते है कि  इंसान को किसी भी चीज़ की क़द्र तब होती है जब वो चीज़ उसके हाथ से निकल जाता है | और  इंसान की क़द्र तभी होती  है जब वो इंसान इस दुनिया को छोड़ कर चला जाता है | आज कल तो आलम यह है कि कब किसका  समय आ जाता है हमें पता ही नहीं चलता  और हम है कि कल के लिए फिक्रमंद रहते है |  किसी से मुलाक़ात करते है तो पता ही नहीं चलता कि वो तो आखरी मुलाक़ात थी | किसी से फ़ोन पर बात  कर रहे होते है तो पता ही नहीं होता कि यह तो आखरी फ़ोन कॉल था.. | इसलिए दोस्तों, ज़िन्दगी में जो भी कहना है, जो भी करना है, बस  आज ही करो,  कल का इंतज़ार मत करो | किसी इंसान के प्रति हमारे दिल में बहुत कुछ रह जाता है और वो इंसान दुनिया छोड़ कर चला जाता है | अपने पीछे ढेर सारा अफ़सोस छोड़ जाता है और हम उसकी तस्वीर के सामने बस  रोते रहते  है | इसलिए ज़िन्दगी को आज ही जी लो कल का कोई भरोसा नहीं है | ओशो रजनीश ने इस विषय में बहुत सुन्दर बातें कही  है  |   जब मेरी मृत्यु होगी तुम मुझे मिलने आओगे,  मेरे रिश्तेदारों को मिलने आओगे और लेकिन तब हमें  उसका पता ही नहीं चलेगा | तो फिर मिलने आज ही आ जाओ न, कल का इंतज़ार