GST Questions And Answers FOR STUDENT In Hindi

Gst से सम्बन्धित प्रश्न  | GST Questions And Answers In Hindi:

1- GST का पूरा नाम क्या है ?
*ANS – *वस्तु और सेवा कर (GOOD AND SERVICES TAX )*
2- GST लागु करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है
*ANS -फ्रांस 1954*
3-वह संविधान संसोधन जिसके तहत GST पारित किया गया भारत में ?
*ANS -122*
4- GST परिषद में कुल सम्मिलित सदस्यों की संख्या कितनी है?
*ANS -33*
5-GST को भारत में पारित करने वाला पहला राज्य कौन सा है
*ANS – 1-असम -12 august 2016*
6- भारत का GST किस देश के मॉडल पर आधरित है ?
*ANS- कनाडा*
7- भारत में वस्तु और सेवा कर GST कब लागु किया गया ?
*ANS – 1 जुलाई 2017*
पहले ये 1 अप्रैल 2017 को लागु होने वाला था।
8- भारत में GST लागु करने का सुझाव किसने दिया ?
*ANS – विजय केलकर समिति ने*
9- सर्व प्रथम GST बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अधक्ष्य कौन थे ?
*ANS – असीम दस गुप्ता*
buy book on amazon


10- GST बिल राज्य सभा तथा लोक सभा में कब से पारित किया ?
*ANS 1-राज्य सभा – 3 ऑगस्त 2016*
*2- लोक सभा – 8 ऑगस्त 2016*
11- GST के लिए विधेयक के पक्ष में कितने वोट पड़े ?
*ANS –विधेयक के पक्ष में 336 और विपक्ष में 11*
12- GST बिल में राष्ट्पति ने कब मंजूरी दी ?
*ANS – 8 सितम्बर 2016*
13- GST पंजीकरण में कुल कितने अंक है ?
*ANS – 15*
14- GST की दरे कितने प्रकार की है ?
*ANS- 0%,5%,12%,18%,28%*
15- लगभग कितने देशो ने GST अपनाया है ?
*ANS – 160*
16- भारत में GST का प्रस्ताव कब लाया गया था ?
*ANS -2000*
17- GST परिषद का मुख्यालय कहा है
*ANS – दिल्ली*
18- GST परिषद के वर्तमान में अधक्ष्य कौन है ?
*ANS – अरुण जेटली*
19 – GST बिल को सबस पहले पारित कहा किया गया ?
*ANS – तेलंगाना*
20- भारत का एक मात्र राज्य जँहा GST पारित नहीं किया है ?
*ANS- जम्मू कश्मीर*
21- GST दिवस कब मनाया जायेगा ?
*ANS – 1 जुलाई*
22- GST की चोरी करने में कितने वर्ष का कारावास होगा ?
*ANS – 5*
23- GST किस प्रकार का कर है
*ANS – अप्रत्यक्ष*
24- GST प्रशाशन के लिए किस नाम से पोर्टल तैयार किये गए है ?
*ANS – GST पोर्टल*
25- GST नेटवर्क के साथ जुडी भारत की दो आईटी कम्पनी कौन सी है
*ANS- इनफ़ोसिस और विप्रो*
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
ANS.#अनुच्छेद-279(A)

FOR PREMIUM SERVICE JUST CALL  8285821860

FOR ANY DOUBT OR  ANY GST RELATED QUESTION  JUST COMMENT 

Comments

Popular posts from this blog

निश्चित सफलता के हैं चार मंत्र इनका पालन कीजिए, एक साल में जिंदगी की दिशा बदल जाएगी

TOP 5 डेस्टीनेशन ,न्यू ईयर पर घूमने का प्लान है तो दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी पर हैं

Success Mantra for Any Exam. .!! Guaranteed success Formula for passing exam